जानिए क्यों, एयर होस्टेस ने जड़ा पायलट को तमाचा?

0
जानिए क्यों, एयर होस्टेस ने जड़ा पायलट को तमाचा?

जयपुर इंटरनेशल एयरपोर्ट पर एक एयर होस्टेस ने एक पायलट को तमाचा जड़ दिया। इतना हीं नहीं उस एयर होस्टेस उस पायलट का फोन भी जोर से जमीन पर पटक कर तोड़ दिया।

पायलट ने भी ऐयर होस्टेस के साथ हाथापाई की। एयरपोर्ट सिक्युरिटी स्टाफ ने आखिरकार दोनों को शांत कराया। सिक्युरिटी स्टाफ ने दोनों को हिरासत में ले लिया और सांगानेर पुलिस स्टेशन को सूचना दे दी।

इसे भी पढ़िए :  दिवाली पर दिल्ली में 173 जगहों पर लगी आग- पढ़िए पूरी खबर

सांगानेर पुलिस स्टेशन के अधिकारी शिव रत्न गोदड़ा ने बताया है कि एयरपोर्ट पर दोनों के बीच कहासुनी होता देख शुरुआत में एयरपोर्ट सिक्युरिटी स्टाफ दोनों का अंदरुनी मामला समझ कर कुछ नहीं कह रहे थे। लेकिन दोनों के बीच बढ़ता विवाद को देखकर वहां के स्टाफ को एक्शन लेना पड़ा।

इसे भी पढ़िए :  राज ठाकरे ने उद्धव को भेजा गठबंधन का प्रस्ताव, शिवसेना-एमएनएस साथ मिलकर लड़ेंगे बीएमसी चुनाव?

पुलिस ने बताया है कि शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि दोनो के बीच किसी निजी बात को लेकर नोकझोंक हुई है। लेकिन पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।

इसे भी पढ़िए :  जब अनुपम खेर ने राहुल गांधी को दी 'राष्ट्रगान' गाकर सुनाने की चुनौती

Click here to read more>>
Source: ABP news