कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने गौरी लंकेश की हत्या की तुलना कलबुर्गी, पानसरे और दाभोलकर से की, हाईअलर्ट जारी

0
कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने गौरी लंकेश की हत्या की तुलना कलबुर्गी, पानसरे और दाभोलकर से की

कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या की तुलना कलबुर्गी, पानसरे और दाभोलकर की हत्या से की है। उन्होंने कहा कि इन हत्याओं में एक जैसे हथियार का इस्तेमाल किया गया है। मामले की जांच एसआईटी को सौंपी गई है। उधर, राजनाथ सिंह ने इस मामले में कर्नाटक के होम सेक्रेटरी से रिपोर्ट मांगी है। वहीं राज्य में इस हत्या को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे है। बेंगलुरु सरकार ने राज्य में हाईअलर्ट जारी कर रखा है। आपको बता दें कि, मंगलवार को गौरी लंकेश की राजराजेश्वरी नगर स्थित उनके घर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गौरी लंकेश एक वीकली कन्नड़ मैगजीन “लंकेश पत्रिका” पब्लिश करती थीं।

इसे भी पढ़िए :  मौर्य पर जमकर बरसीं माया, कहा ‘गद्दार है मौर्य’

सीएम ने इस मामले की जांच स्पेशल इन्वेस्टिगेटिंग टीम (एसआईटी) से कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि अभी तक इस हत्या की लिंक पता नहीं चल सकी है।

इसे भी पढ़िए :  हैवानियत की हद! पिता ने रेप के आरोपी बेटे को बचाने के लिए ली पीड़ित की जान

सिद्धारमैया ने प्रगतिशील विचारों (progressive thoughts) का प्रचार करने वाले लेखकों को सुरक्षा मुहैया कराने का पुलिस को निर्देश दिया है।

इसे भी पढ़िए :  10561 करोड़ हुआ पतंजलि का टर्नओवर, बाबा रामदेव का दावा- 2 साल में होगा सबसे बड़ा स्वदेशी ब्रांड

Click here to read more>>
Source: dainik bhaskar