दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के नतीजे आज,पिछले साल के मुकाबले ज्यादा वोटिंग

0

दिल्ली विश्वविद्यालय(डीयू) में मंगलवार को हुए छात्र संघ के चुनाव के नतीजे आज घोषित किये जाएंगे. मतगणना सुबह 8 बजे कम्यूनिटी हॉल, पुलिस लाइन्स, किंग्सवे कैम्प में शुरु होगी. इस बार भी मुख्य मुकाबला एबीवीपी (ABVP) और एनएसयूआई (NSUI) के बीच है.

इसे भी पढ़िए :  अरविंद केजरीवाल की नजर में सहवाग हैं 'गरीब किसान' जानिए- क्यों?

अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी से जहां रजत चौधरी मैदान में है तो वहीं एनएसयूआई से रॉकी तूसीद मैदान में हैं. रॉकी का नामांकन रद्द हो गया था, लेकिन हाईकोर्ट से क्लीन चिट मिलने के बाद  उन्होंने चुनाव लड़ा था.

इसे भी पढ़िए :  वामपंंथी संगठनों के बाद आज ABVP का 'सेव डीयू' मार्च, जानें कैंपस के सियासी दंगल का हर UPDATE 

एनएसयूआई ने अध्यक्ष पद के लिए रॉकी तुसीद, उपाध्यक्ष पद के लिए कुणाल सहरावत और मीनाक्षी मीणा तथा अविनाश यादव को क्रमश: सचिव और संयुक्त सचिव के पद के लिए उम्मीदवार बनाया हैं. एबीवीपी ने अध्यक्ष पद के लिए रजत चौधरी जबकि उपाध्यक्ष ,सचिव और संयुक्त सचिव पद के लिए क्रमश: पार्थ राणा, महामेधा नागर और उमा शंकर को उम्मीदवार बनाया है.

इसे भी पढ़िए :  गुरमेहर कौर विवाद: बीजेपी को हुआ अपनी गलती का एहसास, पढ़िए अब क्या कह रहे हैं नेता

Click here to read more>>
Source: aaj tak