जेडीयू ने दी शरद यादव को जल्द से जल्द ‘लालटेन’ पकड़ने की नसीहत

0
जेडीयू ने दी शरद यादव को जल्द से जल्द ‘लालटेन’ पकड़ने की नसीहत

जेडीयू ने अपनी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव को जल्द से जल्द लालटेन पकड़ने की नसीहत दी है। जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि, ‘चुनाव आयोग ने शरद यादव को जेडीयू मानने के दावे को अमान्य कर दिया है। जिससे अब उन पर राज्यसभा सदस्यता खारिज होने का भी खतरा मंडरा रहा है। मेरी यह सलाह है कि उन्हें जल्द से जल्द ‘लालटेन’ पकड़ लेना चाहिए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि शरद यादव ने राजनीति में जो संगति की थी, उसका असर चुनाव आयोग में दिखाई पड़ा।

इसे भी पढ़िए :  "अगर BSP चुनाव हार गई तो विपक्ष में बैठने को तैयार, लेकिन BJP का नही करेंगे समर्थन"- मायावती

जेडीयू प्रवक्ता ने कहा, ‘शरद जब से आरजेडी सुप्रीम लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव और तेजप्रताप के ‘पॉलिटिकल अंकल’ बने है और जब उनकी निगाह इस बात पर गई कि जब लालू सपरिवार जेल जाएंगे तब हम उनकी संपत्ति के ‘कस्टोडियन’ बनेंगे, उसके बाद से राजनीति में इनकी दुर्गति शुरू हो गई है।’

इसे भी पढ़िए :  बिहार: टूटेगा महागठबंधन? कांग्रेस ने बोला नीतीश कुमार पर बड़ा हमला

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग में शरद यादव ने दावा किया था कि उनकी पार्टी जनता दल (यू) है, जिसे चुनाव आयोग ने अमान्य करार दिया। अब राज्यसभा सचिवालय द्वारा राज्यसभा की सदस्यता के संबंध में भी नोटिस जारी किया गया है, जिससे अब तो उनकी सदस्यता भी खारिज होने का खतरा है।

इसे भी पढ़िए :  आतंकी अबु दुजाना के आखिरी शब्द- मुबारक हो, घेर तो लिया पर सरेंडर नहीं करूंगा, जो अल्ला चाहेगा वो होगा

Click here to read more>>
Source: ndtv india