‘साइरस ने टाटा ग्रुप के लिए परिवार का समय, पारिवारिक व्यापार कुर्बान कर दिए’

0
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

नौ सदस्‍यीय बोर्ड में से छह ने मिस्‍त्री को हटाने के पक्ष में वोट डाला। दो लोगों ने खुद को इससे दूर रखा। नौवें सदस्‍य खुद मिस्‍त्री थे जो इस प्रकिया में नहीं शामिल नहीं हुए। सूत्रों के अनुसार बोर्ड मीटिंग के दौरान कई बातें पहली बार हुई। मीटिंग के आखिर में मिस्‍त्री को हटाने का मामला उठा। इस पर साइरस मिस्‍त्री ने विरोध जताया और इसे अवैध बताया। बताया जाता है कि मिस्‍त्री ने टाटा रूल बुक की याद दिलाते हुए कहा कि बोर्ड मीटिंग में इस तरह का मसला उठाने से पहले 15 दिन का नोटिस दिया जाता है। लेकिन बोर्ड ने कहा कि इस फैसले के पक्ष में उनके पास कानूनी राय है।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर में पाक ने फिर तोड़ा संघर्ष विराम, सेना का एक जवान शहीद

हालांकि इस पद को संभालने के बाद ही मिस्त्री को घरेलू और वैश्विक बाजारों में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। इसमें समूह की कंपनी टाटा स्टील के ब्रिटेन के कारोबार की बिक्री करने का फैसला और समूह की ही दूरसंचार कंपनी टाटा डोकोमो में जापानी सहयोगी डोकोमो के साथ कानूनी विवाद का बढ़ना शामिल है। गौरतलब है कि मिस्त्री टाटा समूह में अकेली सबसे बड़ी हिस्सेदार शापूरजी पालोनजी से संबद्ध हैं। इस समूह की टाटा समूह में 18.4 प्रतिशत हिस्सेदारी है जबकि 66 प्रतिशत हिस्सेदारी टाटा परिवार से जुड़े ट्रस्टों के पास है।

इसे भी पढ़िए :  टाटा ग्रुप की सभी कंपनियों से साइरस मिस्त्री ने दिया इस्तीफा
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse