राशन कार्ड पर अखिलेश की फोटो से मचा बवाल, CM बोले- काम किया है तो प्रचार भी करूंगा

0
राशन कार्ड

उत्तरप्रदेश राज्य में नए राशन कार्ड छपकर आ गए। जिन्हें देखकर विपक्ष ने हंगामा मचा दिया है। दरअसल लेकिन इन राशन कार्ड्स पर सीएम अखिलेश यादव का फोटो छपा हुआ है। जिसे लेकर विपक्ष हमलावर हो गया है। विपक्ष ने सीएम अखिलेश यादव का विरोध कर आरोप लगाया है कि सीएम सरकारी खर्च पर अपने राजनीतिक प्रचार-प्रसार में लगे हैं।

इसे भी पढ़िए :  104 दिन बाद एक साथ नज़र आए अखिलेश-शिवपाल, पढ़िए क्या था मौका और दोनों में क्या हुई बात ?

इसके जवाब में अखिलेश ने कहा, ‘लोगों को इस बात की की शिकायत हो सकती है कि एंबुलेंस पर समाजवादी शब्द कैसे आ गया। बैग पर मेरी फोटो कैसे आ गई, राशन कार्ड पर फोटो कैसे आ गई। हम अगर गरीबों की मदद करना चाहते हैं तो कम से कम हमारी सरकार का प्रचार तो हो।’ मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि लोकतंत्र में यह जरूरी है कि काम के साथ-साथ लोग जाने कि काम कौन कर रहा है।

इसे भी पढ़िए :  प्रद्युम्न हत्या मामला : रायन इंटरनेशनल ग्रुप के संस्थापकों और उनके सीईओ बेटे रायन पिंटो को बॉम्बे हाई कोर्ट ने दी एक दिन की राहत

आपको बता दे, अखिलेश यादव ने बुधवार को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन कार्ड बांटने की शुरुआत की।

इसे भी पढ़िए :  टल गया बड़ा हादसा, उड़ती फ्लाइट में सैमसंग नोट 2 की बैटरी में लगी आग