शिवाजी पर टिप्पणी को लेकर दलित लेखकों को छोड़ना पड़ा सम्मेलन

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। चर्चित दलित लेखक प्रदन्या पवार और दलित शिक्षाविद रावसाहेब कसाबे को छत्रपति शिवाजी महाराज पर उनकी ‘‘आपत्तिजनक’’ टिप्पणियों को लेकर एक मराठी साहित्य सम्मेलन छोड़कर जाने के लिए कथित रूप से मजबूर होना पड़ा।

इसे भी पढ़िए :  नवाज शरीफ की भारत को धमकी- कश्‍मीर को कभी नहीं छोड़ेगा पाकिस्‍तान, हम लड़ाई लड़ते रहेंगे

यह सम्मेलन महाराष्ट्र साहित्य परिषद द्वारा सतारा जिले के पास पाटन में आयोजित किया गया था और कथित घटना रविवार को उस समय हुई जब कुछ लोगों के एक समूह ने दोनों से शिवाजी पर उनकी टिप्पणियों से मराठा समुदाय की भावनाएं ‘‘आहत’’ होने के कारण कार्यक्रम छोड़कर जाने को कहा।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान से पीएम मोदी के लिए उर्दू में लिखे संदेश के साथ आया गुब्बारा!

कसाबे को विशेष अतिथि जबकि पवार को मनोनीत अध्यक्ष के रूप में आमंत्रित किया गया था। यह कार्यक्रम बाबासाहेब अंबेडकर को समर्पित था।

इसे भी पढ़िए :  योगी सरकार में शिक्षामित्रों का भविष्य खतरे में, जा सकती हैं पौने दो लाख नौकरियां