इससे पहले सोमवार रात को ओ. पन्नीरसेल्वम ने शशिकला के खिलाफ खुलकर बगावत कर दी है। पलटवार करते हुए पार्टी की जनरल सेक्रेट्री शशिकला ने बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेंस कर कहा है कि मैं अम्मा की विरासत संभालूंगी। पार्टी के साथ धोखा देने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही कहा कि कार्यवाहक मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम पर मुख्यमंत्री पद छोड़ने के लिए कोई दबाव नहीं था। वह विपक्षी द्रमुक के इशारे पर काम कर रहे हैं।
उससे पहले बुधवार सुबह पन्नीरसेल्वम ने कहा कि वह राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा वापस लेंगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी भी पार्टी को धोखा नहीं दिया। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी के इशारे पर कुछ नहीं कर रहा हूं।
पन्नीरसेल्वम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जयललिता की मौत की जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें एक बार भी जयललिता से मिलने नहीं दिया गया था जबकि वह रोज अम्मा से मिलने के लिए अस्पताल गए थे।