पप्पू यादव को हथकड़ी पहनाकर अदालत में पेश करने पर 11 पुलिस कर्मी सस्पेंड

0
पप्पू यादव
फाइल फोटो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

बिहार की राजधानी पटना की एक अदालत में गत एक अप्रैल को 2 महीने पहले पूर्व विधि व्यवस्था के एक मामले में मधेपुरा से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को हथकड़ी पहनाकर पेश करने के मामले में गुरुवार को 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

इसे भी पढ़िए :  आरजेडी-जेडीयू विवाद जारी, नीतीश कुमार ने आज बुलाई JDU विधायकों की बैठक

 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि निलंबित किए जाने वाले पुलिसकर्मियों में सहायक निरीक्षक प्रदीप कुमार, सहायक अवर निरीक्षक जमालुद्दीन और नौ सिपाही शामिल हैं। बता दें कि इस मामले में एक अप्रैल को प्रथम श्रेणी की न्यायिक दंडाधिकारी संगीता कुमारी की अदालत में पप्पू यादव को पेश किए जाने पर दंडाधिकारी ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद पप्पू की जमानत याचिका खारिज करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में आगामी 13 अप्रैल तक के लिए भेजे जाने का निर्देश दिया था।

इसे भी पढ़िए :  देश की पहली अंडर टनल बनकर तैयार, हुगली नदी के तीस मीटर नीचे किया गया निर्माण

अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse