Use your ← → (arrow) keys to browse
गत 24 जनवरी को विधि व्यवस्था को लेकर पटना शहर के गांधी मैदान में दर्ज एक मामले में पुलिस ने सांसद पप्पू यादव को गत 27 मार्च की रात्रि में गिरफ्तार किया था। जन अधिकार पार्टी (जैप) के संरक्षक पप्पू यादव ने 27 मार्च को बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) में प्रश्नपत्र लीक मामले, बिजली दर में बढ़ोतरी सहित अन्य मामलों को लेकर जैप द्वारा पटना में आयोजित धरने में भाग लिया था।
उनके कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के दौरान पथराव होने से प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पडा था। पप्पू को एक अप्रैल को अदालत में पेश किये जाने के लिए पटना स्थित बेउर जेल से कैदियों के वाहन के जरिये हाथ में हथकड़ी लगाकर लाया गया और उनकी जमानत की याचिका खारिज होने पर उन्हें फिर से जेल भेज दिया गया था।
Use your ← → (arrow) keys to browse