नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वाार 8 नवंबर को अचानक 500-1000 रुपए के नोट को बंद करने का ऐलान के बाद काले कुबेरों में हाहाकार मच गया है। पुणे में कूड़ा उठाने वाली एक बुजुर्ग महिला को अपने काम के दौरान एक प्लास्टिक के बैग में एक-एक हजार के 52 नोट मिले। महिला ने तत्काल अपने सुपरवाइजर को फोन कर जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
इतनी बड़ी संख्या में नोट बरामद होने को लेकर पुलिस ने बताया कि नगर निगम में काम करने वाली शांता ओवहाल नाम की एक महिला जब सुबह लॉ कॉलेज रोड पर कूड़ा उठा रही थी तो उसको एक प्लास्टिक बैग मिला। जब उसने खोलकर देखा तो वह हैरान हो गई जब उसने पुराने एक हजार रुपये के नोट उसमें भरे देखे।
नोटों से भरे बैग की सूचना महिला से अपने अपने सुपरवाइजर को दी। अधिकारी ने बताया कि उसके बाद उन लोगों ने पुलिस को सूचित किया और करेंसी सौंप दी। पुलिस अब इस बात की पड़ताल कर रही है कि आखिर किसने इन नोटों को यहां छोड़ा और साथ ही नोट के असली होने की जांच भी की जा रही है।