पंजाब-गोवा के बाद अब गुजरात के चुनावी दंगल में उतरेगी आप पार्टी

0
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

पंजाब की तरह यहां भी प्रवासियों की भूमिका के बारे में पूछे जाने पर गोपाल राय ने कहा कि जिनका भी जुड़ाव गुजरात से है, वे आप के साथ हैं और एनआरआइ, मजदूर, गरीब व किसान सभी बदलाव चाहते हैं। गुलाब सिंह यादव ने कहा कि पंजाब की तर्ज पर ही पूरा प्रचार अभियान चलेगा और 26 मार्च से पूरी पार्टी और केंद्रीय नेताओं का फोकस गुजरात पर होगा।

इसे भी पढ़िए :  जीएसटी पर पाकिस्तान का रिएक्शन जानकर चौंक जाएंगे आप, देखें वीडियो

हालांकि, लगभग सवा साल से गुजरात में जमीन तैयार कर रही आप के पास राज्य में ऐसे चेहरे नहीं हैं, जो पूरे गुजराती समाज को आकर्षित कर सकें। गुजरात में आप के मीडिया प्रभारी हर्षिल नायक ने इस पर हामी भरते हुए कहा कि पिछले 6-7 महीने में जैसे-जैसे जमीनी काम बढ़ रहा है, उससे स्थानीय चेहरे तो मिले हैं जो अपने-अपने क्षेत्रों में लोकप्रिय हैं, लेकिन अब जब चुनावी तैयारी अभियान मोड में प्रवेश करने वाली है तो कई नाम पूरे गुजरात का चेहरा बनकर उभरेंगे।हर्षिल और गुलाब सिंह ने जो स्थानीय चेहरे गिनाए, वे हैं- जनजातीय नेता अर्जुन रठावा, पूर्व विधायक डॉ कन्नुभाई क लसारिया, आशुतोष पटेल, राजेश पटेल, अजित लोखित, भीमा भाई चौधुरी और किशोर देसाई।

इसे भी पढ़िए :  केरल: माकपा कार्यकर्ताओं के हमले में RSS नेता घायल

बाकी की खबर पढ़ने के लिए अगली स्लाइड पर क्लिक करें 

2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse