पंजाब-गोवा के बाद अब गुजरात के चुनावी दंगल में उतरेगी आप पार्टी

0
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

पंजाब की तरह यहां भी प्रवासियों की भूमिका के बारे में पूछे जाने पर गोपाल राय ने कहा कि जिनका भी जुड़ाव गुजरात से है, वे आप के साथ हैं और एनआरआइ, मजदूर, गरीब व किसान सभी बदलाव चाहते हैं। गुलाब सिंह यादव ने कहा कि पंजाब की तर्ज पर ही पूरा प्रचार अभियान चलेगा और 26 मार्च से पूरी पार्टी और केंद्रीय नेताओं का फोकस गुजरात पर होगा।

इसे भी पढ़िए :  VIDEO: फर्जी डिग्री और नोटबंदी के मुद्दे पर केजरीवाल ने एक बार फिर मोदी पर जमकर साधा निशाना

हालांकि, लगभग सवा साल से गुजरात में जमीन तैयार कर रही आप के पास राज्य में ऐसे चेहरे नहीं हैं, जो पूरे गुजराती समाज को आकर्षित कर सकें। गुजरात में आप के मीडिया प्रभारी हर्षिल नायक ने इस पर हामी भरते हुए कहा कि पिछले 6-7 महीने में जैसे-जैसे जमीनी काम बढ़ रहा है, उससे स्थानीय चेहरे तो मिले हैं जो अपने-अपने क्षेत्रों में लोकप्रिय हैं, लेकिन अब जब चुनावी तैयारी अभियान मोड में प्रवेश करने वाली है तो कई नाम पूरे गुजरात का चेहरा बनकर उभरेंगे।हर्षिल और गुलाब सिंह ने जो स्थानीय चेहरे गिनाए, वे हैं- जनजातीय नेता अर्जुन रठावा, पूर्व विधायक डॉ कन्नुभाई क लसारिया, आशुतोष पटेल, राजेश पटेल, अजित लोखित, भीमा भाई चौधुरी और किशोर देसाई।

इसे भी पढ़िए :  गिन्नी माही बनीं दलितों की आवाज, गायकी के जरिए दे रही जातिवाद को चुनौती

बाकी की खबर पढ़ने के लिए अगली स्लाइड पर क्लिक करें 

2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse