अखिलेश ने बच्चे से पूछा कौन हूं मैं, बच्चा बोला- राहुल

0
अखिलेश यादव

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को स्कूली छात्र ने बताया “राहुल गांधी”। रायबरेली के एक स्कूल में अखिलेश यादव ने एक बच्चे से पूछा कि मैं कौन हूं तो उसने कहा कि आप राहुल गांधी हैं। अखिलेश ने साथ ही कहा, ‘हम लोगों ने बहुत काम किया हैं लेकिन हमारी सरकारी स्कूलों में पढ़ाई के स्तर को सुधारने के लिए हमे और भी मेहनत करनी होगी।

इसे भी पढ़िए :  यूपी चुनाव 2017; इलाहाबाद में अमित शाह और राहुल-अखिलेश का रोड शो

अखिलेश यादव यूपी के अब तक के सबसे युवा मुख्यमंत्री हैं। इन्होंने साल 2012 में मुख्यमंत्री का पद संभाला था। यूपी में अभी साल 2017 में फिर विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। हालांकि, समाजवादी पार्टी ने अभी अखिलेश को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं बनाया है।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी विधायक सौरभ श्रीवास्तव के घर में युवती से गैंगरेप

अखिलेश अपने परिवार में चल रहे विवाद की वजह से भी अभी चर्चा में हैं। उन्होंने अपने चाचा शिवपाल यादव को अपने मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया था। इसके बाद शिवपाल यादव ने अखिलेश के करीबी और अपने चचेरे भाई रामगोपाल यादव को पार्टी से छह साल के लिए बर्खास्त कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  अखिलेश ने खोला राज, कहा ‘परिवार के झगड़े ने कराया कांग्रेस से गठबंधन’