PM मोदी के मुरीद हुए सपा नेता अमर सिंह, नोटबंदी को बताया साहसिक फैसला

0
अमर सिंह
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। नोटबंदी को लेकर एक तरफ जहां सपा संसद से लेकर सड़क तक पीएम मोदी और उनकी सरकार को घेरने में लगी है, वहीं पार्टी के राज्‍यसभा सांसद अमर सिंह केंद्र सरकार के इस फैसले की तारीफ की है। सिंह ने कहा कि देशवासी के तौर पर उन्हें ऐसे प्रधानमंत्री पर गर्व है, जो भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ने के लिए इस कदर प्रतिबद्ध हैं।

इसे भी पढ़िए :  एमपी निकाय चुनाव में भी बीजेपी ने गाड़े झंडे, नोटबंदी के बाद लगातार पांचवीं जीत

सपा के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सदस्य अमर सिंह ने कहा है कि नोटबंदी का देश में व्यापक असर है। वह नोटबंदी के विरोधी नहीं हैं, लेकिन आम जनता को राहत मिले, इसके लिए मुकम्मल व्यवस्था की जानी चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  जयपुर में पुरुष आयोग की मांग को लेकर धरने पर बैठे पति

सपा नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उन सभी लोगों को दंड दिया है, जिन्होंने बेहिसाब पैसा जमा कर रखा था, चाहें वो उनकी अपनी पार्टी के हों या फिर दूसरी पार्टी के। उन्होंने ये भी कहा कि अब काला धन रखने वालों की रातों की नींद उड़ी हुई है।

इसे भी पढ़िए :  यदि मोदी के तहत कश्मीर मुद्दा नहीं सुलझा, तो यह कभी नहीं सुलझेगा: महबूबा

हालांकि, सिंह ने पत्रकारों से कहा कि प्लास्टिक मनी का गांव में प्रचलन संभव नहीं है। उन्होंने उदाहरण दिया कि नोटबंदी के ही चलते कई कंपनियां अपने कर्मचारियों की छटनी कर रही हैं। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से मध्यम आय वर्ग के लोग ज्यादा परेशान हैं।