अब सरोजनी, लाजपत और जनपथ मार्केट में मोलभाव बंद, हर माल 500 रूपए

0
सरोजनी

मोदी सरकार के नोटबंदी की हद देखिये अब दिल्ली की फेमस सरोजनी, लाजपत और जनपथ जैसी मार्केट में मोल-भाव का काम लगभग बंद हो गया है। यहां अधिकतर चीजों के दामों को विक्रेताओं ने 500 पर फ़िक्स्ड कर दिये हैं। हद तो तब हो गयी जब एक पापड़ वाला 500 रूपए में दो पापड़ बेच रहा था जबकि नोटबंदी से पहले यही पापड़ 20 के दी मिलते थे।

सस्ते दामों और मोल-भाव के लिए प्रसिद्ध इन मार्केट्स में अभी सबकुछ एक ही रेट पर मिल रहा है। अब इन मार्केट्स में हर चीज का रेट 500 ही है। दुकानदारों ने फिक्सड प्राइस का टैग अपनी दुकानों पर लगा रखा है। एक दुकानदार ने बताया कि हम आराम से 500 के नोट बैंक में वापस कर सकते हैं इसलिए हमें कोई परेशानी नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  नोट बदलवाने बैंक पहुंची पीएम मोदी की मां, देखें वीडियो

एक और दुकानदार रघु ने बताया, ‘मेरी दुकान पर सभी कुर्तों का रेट 500 है। ना कुछ कम न ज्यादा। लोग खरीद भी रहे हैं और कोई कम-ज्यादा को बोल भी नहीं रहा। हम कर भी नहीं रहे हैं। साफ बोल दिया है, एक ही रेट है लेना है तो लो वरना जाओ।’

इसे भी पढ़िए :  तामिलनाडु: पलानीस्वामी ने जीता विश्वास मत, समर्थन में 122 विधायकों ने डाले वोट

अधिकतर दुकानदारों ने यही बताया कि लोग 500 रुपए में खरीद कर जा रहे हैं और कोई मोल-भाव भी नहीं कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग अपने 500 के नोट से छुटकारा पाने के लिए काफी सामान खरीद कर जा रहे हैं। जैसे 500 में 5 बैग लेने से भी लोग गुरेज नहीं कर रहे।

इसे भी पढ़िए :  ‘आरक्षण खत्म किया तो बीजेपी को दिन में तारे दिखा दिए जाएंगे’

कुछ स्माय पहले तक जिन कपड़ों को आउट फ़ैशन बोलकर लोग उनकी तरफ देखते भी नहीं थे अब वो 100 और 500 के नोट  खपाने के चक्कर में इन्हें भी खरीद रहे हैं। एक दुकानदार ने बताया कि लोग ऐसी चीजें भी खरीद रहे हैं जिसका सीजन भी नहीं है। इससे पुराना सामान भी निपट जा रहा है।