बहुजन विकास पार्टी ने ‘गधे’ को बनाया सीएम पद का उम्मीदवार

0
प्रतिकात्मक इमेज
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

हर कोई पार्टी चुनाव आने से पहले अपनी तरफ से कई तरह की तैयारियां करती हैं। अपने उम्मीदवारो का नाम घोषित करती हैं। ताकि लोगों में उम्मीद जग जाए की जिसको वो वोट दे रहे हैं वो उनके लिए काम भी करेगा। वही दूसरी और चुनावी व्यवस्था का मजाक उड़ाते हुए बहुजन विकास पार्टी ने गधे को अपनी पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया है, जिसका नाम रखा है गरदभ सिंह यादव। इतना ही नहीं, पार्टी की आगे की योजना भी अनोखी है।

इसे भी पढ़िए :  टूटा सपा-कांग्रेस का गठबंधन, दोनों पार्टियां अकेले लड़ेंगी चुनाव!

पार्टी बहुत छोटी है और इसके बारे में काफी कम लोग जानते हैं। पार्टी की योजना लखनऊ कैंट से नामांकन दाखिल करने के लिए बर्लिंगटन क्रॉसिंग से डीएम कार्यालय तक ‘जानवर’ मार्च कराने की है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव चंद्र ने कहा कि उनका उद्देश्य चुनावी व्यवस्था के खिलाफ लड़ाई है, जो दागी और अयोग्य उम्मीदवारों को मैदान में उतारते की अनुमति देती है।

इसे भी पढ़िए :  बड़ाई करते करते राहुल पर तंज कस गईं शीला, कहा - अभी मैच्योर नहीं हुए हैं राहुल

केशव चंद्र ने व्यंग्यात्मक ढंग से कहा, ‘हमारे लिए गधा सबसे योग्य कैंडिडेट है, जो काम के बोझ को नहीं समझता और उसे कानून बनाने के लिए किसी प्रकार की शिक्षा की जरूरत नहीं होती।’

इसे भी पढ़िए :  सीएम अखिलेश यादव का नया मास्टर प्लान, चुनाव से पहले लेकर आएंगे यूपी का अपना न्यूज़ चैनल!
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse