ऐसे आशिक से भगवान बचाए, पढ़िए गर्लफ़्रेंड के साथ क्या किया

0
आशिक
सोनाली की फाइल फोटो, साभार

त्रिचि : त्रिचि एक एक सनकी आशिक ने अपनी गर्लफ़्रेंड के साथ कुछ ऐसा किया जिसे सुनकर आप सिहर उठेंगे। तमिलनाडू के त्रिचि में इंजिनियरिंग कॉलेज के आशिक छात्र ने अपनी ही क्लास की एक छात्रा की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि 19 साल की के सोनाली करूर कॉलेज में थर्ड इयर की स्टूडेंट थी। सुबह सोनाली अपनी दोस्तों के साथ क्लास में थी। तब उसके आशिक 21 साल के उधाया कुमार ने उसके पास आकर कुछ कहा। कुछ ही देर में दोनों में किसी बात को झगड़ा होने लगा और कुमार ने सोनाली के सर पर लठ्ठ से वार किया। सोनाली को बचाने आए प्रोफेसर और अन्य लड़कियों पर भी कुमार ने हमला कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  गुरदासपुर में देखे गए चार संदिग्ध, सेना ने चलाया तलाशी अभियान  

इसे भी पढ़िए-वाह रे बिहार : पान की दुकान से चलते थे कॉलेज, हर साल निकलते थे टॉपर

सोनाली खून से लथपथ वहीं गिर पड़ी। पहले उसे करूर के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया उसके बाद वह मदुरै रेफर की गई। जहां सोनाली ने दम तोड़ दिया। करूर पुलिस ने कुमार को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि कुमार और सोनाली पहले दोस्त थे लेकिन कुमार की खराब आदतों के कारण सोनाली ने उससे बात करना बंद कर दिया था। पिछले 10 दिनों से कुमार सोनाली से बात करने की कोशिश कर रहा था।

इसे भी पढ़िए :  सेना ने लश्कर आतंकी जुनैद मट्टू और उसके 3 साथियों को घेरा, ऑपरेशन जारी