बिहार के बच्चों पर मंडरा रहा है निमोनिया और डायरिया का खतरा, बड़ी बड़ी योजनाएं भी फेल

0
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

इस संस्था द्वारा किए गए कार्यों के मूल्यांकन के दौरान यह बात भी सामने आई है कि ग्रामीण बिहार के अभिभावक केवल स्थानीय रूप से अनुपलब्ध सेवाओं के लिए भुगतान करते हैं और दूसरी ओर वे अयोग्य चिकित्सकों के पास चले जाते हैं जो शायद डायरिया और निमोनिया के खतरे को पहचान नहीं पाते। यहां हम बताते चलें कि बिहार देश के कुछ एक राज्यों में से एक है, जहां स्वास्थ्य सेवाओं की हालत सबसे बद्तर देखे गए हैं, जैसा कि इंडियास्पेंड ने अगस्त 2015 में विस्तार से बताया है।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली सरकार ने चायनीज मांझे पर लगाई बैन

शुक्ला ने ई-मेल के जरिए इंडियास्पेंड को बताया, “हमारी तरह ही नए स्वास्थ्य जगत के तकनीकी संसाधनों और उसके समुचित इस्तेमाल के लिए विकसित प्रणालियो का इस्तेमाल कर ग्रामीणों की देखभाल की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए बड़े निष्कर्ष यह हैं कि दस्त और निमोनिया जैसे सरल उपचारात्मक सेवाओं के लिए ग्रामीण समुदाय स्थानीय स्तर मिलने वाली चिकित्सा सुविधाओं से खुश हैं। वे ज्यादा पैसे दे कर शहर के डॉक्टरों के पास नहीं जाना चाहते। लेकिन कुछ अन्य सेवाएं जो उन्हें स्थानीय स्तर पर नहीं मिल पातीं, उनके लिए वे अधिक पैसे खर्च करने को तैयार रहते हैं।

इसे भी पढ़िए :  एक बार फिर, बिहार में शराब कंपनियों को तगड़ा झटका

डायरिया और निमोनिया कोई ऐसी बीमारी नहीं है जिसका इलाज ना हो सके, इसका इलाज भी किया जा सकता है और रोका भी जा सकता है। लेकिन 2015 में भारत के पांच वर्ष से कम उम्र के 30,000 बच्चों की मौत इन बीमारियों की वजह से ही हुई है।

इसे भी पढ़िए :  बिहार में दिखे ISIS के पोस्टर, जानें क्या है इसका मतलब

अगली स्लाइड में देखें निमोनिया और डायरिया से पीड़ित बिहार के बच्चों  पर एक रिपोर्ट

2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse