देख दिनन का फेर: उत्तराखंड के पूर्व CM को देहरादून में नहीं दिया किसी ने किराए पर मकान

0
मकान

देख दिनन का फेर… जो कभी सूबे के सीएम होते थे, आज वो एक छोटे से घर के लिए भटक रहे हैं। मुख्यमंत्री की कुर्सी क्या गई, और सीएम के आगे पूर्व क्या लगा, देहरादून में एक अदद मकान मिलना भी मुश्किल हो गया। जी हां बात हो रही है उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत की। एक वक़्त था जब इनके लिए उत्तराखण्ड में लोग चौबीसों घण्टे अपने दरवाजे खुला रखते थे आज उन्हें अपने ही राज्य में किराये का मकान नहीं मिल रहा है।

वजह ये है कि उत्तराखण्ड में अब तक पूर्व मुख्यमंत्रियों को सरकारी बंगले व गाड़ी देने का चलन था, लेकिन नैनीताल हाईकोर्ट ने इस पर पाबंदी लगा दी। जिसका सबसे ज्यादा नुकसान हरीश रावत को हुआ है। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि रावत को राजधानी देहरादून में कोई किराए पर अपना मकान देने तक को तैयार नही हैं।

इसे भी पढ़िए :  बिहार में महिलाओं के लिए हर अनुमंडल में खुलेगा पॉलीटेक्निक और एएनएम कॉलेज: नीतीश कुमार

दरअसल, नियमों के मुताबिक़ पूर्व सीएम हरीश रावत को पद से हटने के बाद 15 दिन में सरकारी आवास खाली कर देना चाहिए था, लेकिन उन्होंने जितने भी घर में अपना डेरा डालना सोचा मकान मालिक ने एक बार में ही मना कर दिया। हरीश रावत ने कहा है कि वो काफी समय से शहर में किराए पर मकान ढूंढ रहे थे, लेकिन कोई भी उनको किराए पर मकान देने के लिए राजी तक नहीं हो रहा था। वह इस बात से चिंतिंत थे कि ऐसा क्यों हो रहा है। लेकिव अब रावत ने शहर से अलग एक मकान देखा और अब उन्हें अपना नया आशियाना मिल गया है। हरीश रावत अब मसूरी की तलहटी में एक कमरा किराए पर मिल गया है और अब वो वही कुछ दिन रहने का विचार बनाया है।

इसे भी पढ़िए :  अरूणाचल में कांंग्रेस का संकट खत्म, पेमा खांडू बने नए मुख्यमंत्री

पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा है कि अभी फिलहाल वो कुछ समय शांति में बिताना चाहते हैं जिसके लिए वो अपने गांव अल्मोड़ा के मनोहारी में रह कर आराम करना चाहते हैं। हरीश रावत का कहना है कि वो चुनावों के बाद से ही अपने लिए बीजपुर के बाद देहरादून में एक मकान खोज रहे थे पहले तो उन्हें मकान नहीं मिल रहा था लेकिन अब उन्हें अपना नया ठिकाना मिल गया है। हरीश रावत अभी सरकारी आवास बीजापुर में रह रहे हैं। दो या तीन दिन में वो यह से चले जायेंगे।  जिस रावत के मुख्यमंत्री रहते हुए बीजपुर में लोगों का जमावड़ा लगा रहता था। लेकिन आज उनके घर पर पूरी तरह से ख़ामोशी छाई हुई है।

इसे भी पढ़िए :  सुप्रीम कोर्ट अयोध्या-बाबरी विवाद निगरानी के लिए नियुक्त करेगी नए ऑब्जर्वर