जिस तरह विलासा देवी मौत के 40 साल बाद घर वापस लौट आई है, इस घटना पर मेडिकल साइंस इससे बहुत इत्तेफाक नहीं रखता है। डॉक्टर कहते हैं कि बेहोशी की हालत में नदी में प्रवाह करने पर बचने की संभावना काफी कम रहती है।
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ विशाल गुप्ता के मुताबिक मेडिकली यह संभव नहीं है कि सांप के काटने के बाद मौत होने पर किसी की सांसे लौट आए। हो सकता है कि महिला को जिस सांप ने काटा हो वह न्यूरोटॉक्सिक हो।
इसमें जहर नस से दिमाग में पहुंचता है। इसलिए पहले बेहोशी आती है। अगर ज्यादा देर दवा न मिले तो बचना मुश्किल होता है। एक बार मृत घोषित करने के बाद किसी व्यक्ति में फिर जान आना संभव नहीं है। इस मामले में बताया जा रहा है कि उसे गंगा में प्रवाहित कर दिया गया था, इसमें तो मौत का खतरा और भी बढ़ जाता है। मेडिकली यह कहानी गले से नहीं उतर रही है।
वीडियो में देखिए – कैसे मां के लौटने से बदला परिवार का माहौल
(वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें)