बिना इजाजत गुब्बारा या रंग डाला पड़ेगा महंगा, दिल्ली पुलिस करेगी कानूनी कार्रवाई

0
होली
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

होली पर किसी को जबरन रंग लगाने और लोगों पर पानी से भरे गुब्बारे फेंकने वालों की अब खैर नहीं। शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने लोगों को चेतावनी दी कि अगर बिना इजाजत किसी पर रंग लगाया और पानी भरा गुब्बारा फेंका, खासकर महिलाओं पर तो उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता हैं। दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर देवेंद्र पाठक ने कहा कि होली पर ऐसा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पिछलों कई सालों से देखा जा रहा है कि रंगों के इस त्योहार पर कई जगह पर गुब्बारा फेंकने और जबरन रंग लगाने पर झगड़ा हो जाता है।

इसे भी पढ़िए :  BSP नेता की गोली मारकर हत्या, चुनाव से पहले SP छोड़ BSP में हुए थे शामिल

दिल्ली पुलिस ने इसकी रोकथाम के लिए कई टीमों का गठन किया है और उनकी अलग-अलग इलाकों में तैनाती की गई है। खासकर उन जगहों पर पुलिस की तैनाती की गई है जहां पर कई धर्मों के लोग साथ में रहते हैं और जहां से पहले भी होली पर लड़ाई की घटनाएं सामने आई हैं। पाठक ने कहा कि हमारा ध्यान इस पर होगा कि महिलाओं और अन्य धर्म के लोगों पर कोई जबरदस्ती रंग या पानी के गुब्बारे न फेंके। हाल ही में सभी पुलिस स्टेशन को रिपोर्ट भेजी गई थी, जिसमें कहा गया है कि होली की आड़ में लोग स्कूल और कॉलेज की लड़कियों के साथ छेड़खानी कर सकते हैं इसलिए सतर्कता बरतने की जरूरत है।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली में साल 2016 में रेप के 2,155 मामले तो छेड़छाड़ के 4,165 मामले दर्ज
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse