होली पर किसी को जबरन रंग लगाने और लोगों पर पानी से भरे गुब्बारे फेंकने वालों की अब खैर नहीं। शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने लोगों को चेतावनी दी कि अगर बिना इजाजत किसी पर रंग लगाया और पानी भरा गुब्बारा फेंका, खासकर महिलाओं पर तो उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता हैं। दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर देवेंद्र पाठक ने कहा कि होली पर ऐसा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पिछलों कई सालों से देखा जा रहा है कि रंगों के इस त्योहार पर कई जगह पर गुब्बारा फेंकने और जबरन रंग लगाने पर झगड़ा हो जाता है।
दिल्ली पुलिस ने इसकी रोकथाम के लिए कई टीमों का गठन किया है और उनकी अलग-अलग इलाकों में तैनाती की गई है। खासकर उन जगहों पर पुलिस की तैनाती की गई है जहां पर कई धर्मों के लोग साथ में रहते हैं और जहां से पहले भी होली पर लड़ाई की घटनाएं सामने आई हैं। पाठक ने कहा कि हमारा ध्यान इस पर होगा कि महिलाओं और अन्य धर्म के लोगों पर कोई जबरदस्ती रंग या पानी के गुब्बारे न फेंके। हाल ही में सभी पुलिस स्टेशन को रिपोर्ट भेजी गई थी, जिसमें कहा गया है कि होली की आड़ में लोग स्कूल और कॉलेज की लड़कियों के साथ छेड़खानी कर सकते हैं इसलिए सतर्कता बरतने की जरूरत है।