मेरठ के परतापुर इलाके में सड़क किनारे लाखों रुपये के पुराने नोटों की कतरन मिलने से हड़कंप मच गया है।1000-500 रुपये के इन पुराने नोटों को किसी मशीन से बारीक टुकड़ों में तब्दील किया गया है। डीएम बी.चंद्रकला ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।
बता दें, कि परतापुर-बराल मार्ग पर तिराहे के समीप सड़क किनारे पुराने नोटों की कतरन जगह-जगह बिखरी देख लोग हैरान रह गए। सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। परतापुर निवासी राजकुमार ने बताया कि सुबह मार्निंग वॉक के दौरान उन्होंने नोटों की कतरन देखी।
परतापुर निवासी सुमेर सिंह ने बताया कि सबसे पहले उन्होंने नोटों की कतरन देखी थी। इन नोटों को इतना बारीक कर दिया गया था कि आसानी से इन्हें देखकर नोट की कतरन होने का अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता था। एसपी सिटी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि परतापुर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस मामले के खुलासे के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। जल्द ही आरोपियों का पता लगाकर मामले का खुलासा किया जाएगा।
एसएचओ परतापुर सुशील कुमार ने बताया कि नोटों की कतरनें काफी छोटी हैं, जिससे असली-नकली का अनुमान लगाना कठिन हो रहा है। इसकी जांच की जा रही है।
फिलहाल डीएम ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं।