कश्मीर : अलगाववादी नेता गिलानी ने शरद यादव और येचुरी को वापस लौटाया

0
अलगाववादी नेता गिलानी

सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल होकर कश्मीर गए शरद यादव और येचुरी को उस समय शर्मिंदा होना पड़ा जब वो प्रतिनिधीमंडल से अलग होकर अलगाववादी नेता गिलानी से मिलने गए और गिलानी ने मिलने से इनकार कर दिया। सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के चार विपक्षी सांसदों ने समूह को छोड़ते हुए अलगाववादियों से अलग से मिलने का फैसला किया। लेकिन हुर्रियत कान्फ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े के नेता सैयद अली शाह गिलानी ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया। अलगाववादी नेता गिलानी से मिलने को माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी, भाकपा नेता डी राजा, जदयू नेता शरद यादव और राजद के जयप्रकाश नारायण गए थे। ये लोग आयोजन स्थल से निकल गए जहां गृह मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल विभिन्न समूहों एवं लोगों से मिला। बाद में इन सांसदों ने जम्मूे कश्मी्र लिबरेशन फ्रंट के नेता यासीन मलिक से मुलाकात की।

इसे भी पढ़िए :  जेठमलानी ने छोड़ा केजरीवाल का साथ, कहा- फीस न दें, चलेगा…लेकिन झूठ न बोलें

इसे भी पढ़िए-राजनाथ ने पत्थरबाजों के बारे में कहा – ‘बच्चे तो बच्चे होते हैं’

इस बारे में शरद यादव ने बताया कि मुलाकात ठीक रही। उनका कहना है कि आपसे आकर के बात करेंगे दिल्ली में। हम ये मानते हैं कि उन्‍होंने बात को आगे बढ़ा दिया है। इन सांसदों के हुर्रियत नेता मीरवाइज उमर फारूक, जेकेएलएफ के प्रमुख यासीन मलिक और जम्मू-कश्मीर डेमोक्रेटिक लिबरेशन फ्रंट के नेता शब्बीर शाह से भी मिलने की संभावना है। मीरवाइज इस समय चश्मे शाही उप कारागार में बंद हैं जबकि बाकी दोनों नेता हुमामा में बीएसएफ के शिविर में हिरासत में कैद हैं। सांसदों के हुर्रियत के पूर्व नेता अब्दुल गनी भट्ट से भी मिलने की संभावना है।

इसे भी पढ़िए :  फिर से गोवा के मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर पर्रिकर ने दिया जवाब

इसे भी पढ़िए-सरकार ने हमें लावारिस छोड़ दिया है – J&K पुलिस

वे अलगाववादियों से संपर्क करने की कोशिश के तहत व्यक्तिगत क्षमता में हुर्रियत नेताओं से मिलेंगे। अलगाववादियों ने वार्ता की मेज पर आने की पेशकश ठुकरा दी है। मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पीडीपी प्रमुख की अपनी क्षमता में अलगाववादियों को बातचीत के लिए आमंत्रित किया था, जिसके एक दिन बाद मीरवाइज और मलिक ने एक संयुक्त बयान जारी कर उनकी पेशकश ठुकरा दी थी।

इसे भी पढ़िए :  लालू के निशाने पर बीजेपी-एमएनएस, कहा- आर्मी के नाम पर कोई वोट मांग रहा कोई नोट