जम्मू में भाजपा नेताओं का कहना है कि वे आगामी बजट सत्र के दौरान राज्य मे रोहिंग्या मुसलमानों की बढ़ती संख्या का मुद्दा उठाएंगे। नौशेरा से विधायक रविंदर रैना ने कहा, “उनके संबंध में कोई रिकॉर्ड नहीं है। संवेदनशील सीमाई राज्य में उन्हें बसाया जाना राष्ट्र की सुरक्षा के लिए बड़ी खतरा है।”
रोहिंग्या मुसलमानों का ज़िक्र किए बगैर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ जम्मू के अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा कि वे आखिरी लड़ाई के लिए तैयार रहें। उन्होंने आर्टिकल 370 लागू करने में राज्य सरकार पर दोहरी नीति का आरोप लगाया। गुप्ता ने कहा कि एक तरफ सैनिक कॉलोनी और पंडित कॉलोनी बनाने का प्रस्ताव रद्द कर दिया, वहीं विदेशी नागरिकों केा गलत तरीके से बसाया जा रहा है। म्यांमार से मुस्लिम शरणार्थी कई सालों से जम्मू आ रहे हैं। वे ना तो भारत के नागरिक हैं और ना ही राज्य के स्थायी निवासी हैं।