आठ अंग वाले इराकी बच्चे का भारत में सफल आपरेशन, मिली नई जिंदगी

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

दोबारा इराक से वापस आने पर शिशु के कमर से लगे दो अतिरिक्त अंगों को हटाया गया। बायां पैर अल्पविकसित होने के कारण उसमें अविकसित अंगों की मांशपेशियां लगाई गईं। कमर के टेढ़ेपन को दूर किया गया। पेट में आंत भी घूमी हुई थी। इस विकृति को भी दूर किया गया। बच्चे को तीन अंडकोष थे। सात-आठ घंटे के ऑपरेशन में छह से आठ डॉक्टरों की टीम ने काम किया। बच्चे के पिता भी इराक में डॉक्टर हैं,वह खुद भी ऑपरेशन टीम के हिस्सा थे।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी ने किया कोच्चि मेट्रो का उद्घाटन, श्रीधरन, वैंकेया के साथ किया मेट्रो में सफर

 

बाल हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि बच्चे को हृदय की जटिल बीमारी ‘करेक्टेड ट्रांसपोजीशन ऑफ ग्रेट आर्टरीज’ थी। धमनियां एवं पंपिंग चैंबर प्राकृतिक बनावट से उल्टी दिशा में थी। अल्प विकसित हृदय को विकसित करने के लिए ऑपरेशन करके अंदर प्लग लगाकर जगह बनाई। ये एक साल में विकसित हो जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  आईएस के ख़िलाफ़ बमबारी में इराक-सीरिया में 14 नागरिकों की मौत
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse