मेरे हाथ में है अरविंद केजरीवाल का कॉलर, मेरी हत्या भी हो सकती है- कपिल मिश्रा

0
कपिल मिश्रा
New Delhi: AAP MLA Kapil Mishra addressing a press conference against Delhi CM Kejriwal and Health Minister Satyender Jain, in New Delhi on Monday. PTI Photo by Vijay Verma (PTI5_8_2017_000183B)
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

एक बार फिर आम आदमी पार्टी से निकाले गए और दिल्ली सरकार में पूर्व जल मंत्री  रहे कपिल मिश्रा ने नए सिरे से अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है, मिश्रा ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी में हवाला कंपनियों का पैसा है। सोशल मीडिया पर झूठ फैलाया जा रहा है। हवाला के पैसों पर जवाब नहीं मिला है। 2 करोड़ रुपये देने वाला वीडियो झूठा है। अरविंद केजरीवाल ने जानबूझकर सच छुपाने के लिए मुकेश शर्मा को लेकर आए। दरअसल, गुरुवार को खबर आई थी कि आम आदमी पार्टी को चंदा देने वाला सामने आ गया है। इसे लेकर कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया था कि आज मैं इस संबंध में अरविंद केजरीवाल के झूठ का खुलासा करूंगा। जो भी एक क्लीन आप पार्टी देखना चाहते हैं, वे इसे जरूर देखें। कपिल मिश्रा ने आगे कहा कि हेमराज को छुपाने के लिए मुकेश शर्मा को सामने लाया गया है। हिम्मत है तो केजरीवाल कुर्सी छोड़कर जांच करवाएंगे, केजरीवाल सीधे तिहाड़ जाएंगे।

इसे भी पढ़िए :  DMRC का बड़ा फैसला, 102 नयी ट्रेनों के बाद अब हर तीन मिनट में मिलेगी मेट्रो

 

इससे पहले गुरुवार को खबर आई थी कि मुकेश शर्मा नाम का एक शख्स सामने आया है और उसका दावा है कि उसने ही आम आदमी पार्टी को 2 करोड़ रुपये दिए। पहली बार एक शख्स सामने आया, जिसका कहना है कि ये चारों कंपनियां जिनके नाम से आम आदमी पार्टी को 2 करोड़ रुपये का चंदा अप्रैल 2014 में मिला है वह कंपनियां फ़र्ज़ी नहीं हैं, बल्कि वो चारों कंपनियां उसकी अपनी हैं। उत्तर पूर्वी दिल्ली के गंगा विहार में रहने वाले मुकेश शर्मा ने एनडीटीवी इंडिया से कहा है कि ये चारों कंपनियां मेरी हैं। मैंने AAP को 2 करोड़ का चंदा दिया था। मैंने डिमांड ड्राफ़्ट बनवाकर चंदा दिया था। मुकेश शर्मा ने बताया कि वह राजनीतिक पचड़े में नहीं पड़ना चाहते थे इसलिए जब यह मामला दो साल पहले उठा तब मीडिया के सामने नहीं आए।

इसे भी पढ़िए :  अब ये नेता ‘भाजपा’ छोड़ ‘आप’ में होंगी शामिल

 

एनडीटीवी इंडिया के मुताबिक मुकेश ने बताया कि मैं अरविंद केजरीवाल को नहीं जानता न उनसे मिला केवल चंदा देते समय पार्टी के सेक्रेटरी पंकज गुप्ता और खजांची संजू से मिला था। मैंने इसलिए चंदा दिया क्योंकि मुझे लगता था कि ये राजनीति में कुछ अच्छा करने आए हैं।

इसे भी पढ़िए :  अमित शाह के एंटी-रोमियो स्क्वाड वाले बयान पर बोले केजरीवाल, बच्चियों को सबसे ज्यादा खतरा तो बीजेपी वालों से ही है

पूरी खबर पढ़ने के लिए अगली स्लाइड पर जाएं

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse