केरल केतिरुवनंतपुरम के वरकला इलाके में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां आवारा कुत्तों के हमले में 90 वर्षीय शख्स की मौत हो गई, जिसके बाद इस पर गुस्साए स्थानीय लोगोंने गुरुवार दर्जनों कुत्तों को मार डाला।
दरअसल 90 साल के बुजुर्ग राघवन को आवारा कुत्तों ने काट-काट कर जख्मी कर दिया था। जिसके बाद उन्हें त्रिवेंद्रम मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, वहीं उनकी मौत हो गई।
खुद को सामाजिक कार्यकर्ता बताने वाले एक शख्स के साथ स्थानीय लोगों के समूह ने आवारा कुत्तों को ढूंढ़-ढूंढ़कर मौत की नींद सुला दिया. दरअसल 90 साल के बुजुर्ग राघवन पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया था, जिसमें उनकी मौत हो गई.
स्थानीय मीडिया के मुताबिक जनसेवा शिशुभवन संगठन के अध्यक्ष जोस मवेली के नेतृत्व में वरकला के लोगों ने आवारा कुत्तों पर हमला बोल दिया। बताया जा रहा है कि एक ही दिन के अंदर 90 आवारा कुत्तों को पीट-पीटकर मार डाला गया। यही नहीं जब पुलिस ने जोस मवेली को गिरफ्तार करने की कोशिश की, तो लोगों ने पुलिस अफसरों को बैरंग लौटा दिया।
इस मामले में वरकला पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर का कहना है, ‘हम सुबह दस बजे घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक वो अपना काम कर चुके थे। हमने जोस मवेली समेत कुछ अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।’