मणिपुर: गवर्नर का BJP को सरकार बनाने का न्योता, बुधवार को शपथ ग्रहण

0
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

इससे पहले एक बैठक में सर्वसम्मति से बिरेन सिंह को मणिपुर में बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया, जिसके बाद उन्होंने सरकार बनाने का दावा पेश किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, ‘एन बिरेन को सर्वसम्मति से बीजेपी विधायक दल का नेता निर्वाचित किया गया। वह पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं।’

इसे भी पढ़िए :  अमरिंदर के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे राहुल गांधी, सिद्धू के डिप्टी सीएम बनने पर सस्पेंस

विधायक दल की बैठक में मौजूद गोयल ने कहा, ‘हमारे पास छोटे दलों का समर्थन है।’ इबोबी सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के पूर्व मंत्री बिरेन ने मणिपुर की सेवा करने का मौका देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी नेतृत्व का आभार जताया।

इसे भी पढ़िए :  ‘पद्मावती' फिल्म विवाद: बदसलूकी से नाराज संजय लीला भंसाली ने रद्द की जयपुर में शूटिंग

उन्होंने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री और पूरे बीजेपी नेतृत्व का आभार जताता हूं। मैंने कांग्रेस के कुशासन के विरोध में पार्टी छोड़ी थी।’ बिरेन ने कहा, ‘मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी टीम सुशासन पर जोर देगी।’

इसे भी पढ़िए :  अमरिंदर सिंह के शपथ समारोह में वो पाकिस्‍तानी महिला कौन थी?
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse