इससे पहले एक बैठक में सर्वसम्मति से बिरेन सिंह को मणिपुर में बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया, जिसके बाद उन्होंने सरकार बनाने का दावा पेश किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, ‘एन बिरेन को सर्वसम्मति से बीजेपी विधायक दल का नेता निर्वाचित किया गया। वह पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं।’
विधायक दल की बैठक में मौजूद गोयल ने कहा, ‘हमारे पास छोटे दलों का समर्थन है।’ इबोबी सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के पूर्व मंत्री बिरेन ने मणिपुर की सेवा करने का मौका देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी नेतृत्व का आभार जताया।
उन्होंने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री और पूरे बीजेपी नेतृत्व का आभार जताता हूं। मैंने कांग्रेस के कुशासन के विरोध में पार्टी छोड़ी थी।’ बिरेन ने कहा, ‘मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी टीम सुशासन पर जोर देगी।’