नेशनल कांफ्रेंस ने कश्मीर मुद्दे पर बातचीत के लिए विपक्षी दलों की बैठक बुलायी

0

 

दिल्ली

कश्मीर में चल रही उथल-पुथल के बीच नेशनल कांफ्रेंस ने जारी हिंसा और सुरक्षा बलों की कार्रवाई में नागरिकों की मौत पर चर्चा के लिए कल यहां विपक्षी दलों की एक बैठक बुलायी है।

नेशनल कांफ्रेंस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बैठक बुलायी है, जिसमें हिंसा खत्म करने और शांति बहाल करने में पीडीपी-भाजपा सरकार की विफलताओं पर व्यापक चर्चा की जाएगी। नेशनल कांफ्रेंस यह सुनिश्चित करने के लिए कि राज्य में और जानें नहीं जाएं राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के हस्तक्षेप की मांग करते हुए इसी हफ्ते उनसे मिलने की योजना बना रही है । राज्य में आठ जुलाई को आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद हिंसक प्रदर्शन एवं सुरक्षाबलों की कार्रवाई में अब तक 62 लोगों की जान जा चुकी है।

इसे भी पढ़िए :  लेह पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

कल की बैठक में राज्य के वे नेता भाग लेंगे, जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक में नहीं बुलाया गया था। केवल संसद में प्रतिनिधित्व रखने वाले दल ही इस बैठक में आमंत्रित किए गए थे।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच ताजा झड़प में एक की मौत, अब तक कुल मिरने वाले लोगों की संख्या 58  

नेशनल कांफ्रेंस ने 22 जुलाई को मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती द्वारा बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक का बहिष्कार किया था।

 

इसे भी पढ़िए :  UP चुनाव: ‘BJP की आंधी से बचने के लिए अखिलेश ने पकड़ा राहुल का हाथ’