नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का कहना है कि राजनीति के हर दौर में अलग-अलग चुनौतियां होती हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि अगले लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी पिछले प्रदर्शन को भुलाते हुए एक बार फिर से सत्ता में लौटेगी।
साथ ही सोनिया ने कहा कि उनकी सास व पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पीएम नरेंद्र मोदी से तुलना गैरवाजिब है। उन्होंने कहा कि मोदी से मेरी सास की तुलना गलत है। हर दौर में चुनौतियां अलग होती हैं और फिर चेहरे भी वक्त के हिसाब से बदलते रहते हैं।
सोनिया ने कहा कि मोदी से इंदिरा की तुलना गलत है। इंदिरा जब राजनीति में आईं तब उन्हें काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा। उन्हें निशाना बनाया गया, अपमानित किया गया। लेकिन, वह विजेता बनकर उभरीं। वैसे भी हर दौर की चुनौतियां अलग होती हैं और एक व्यक्ति की किसी दूसरे से तुलना नहीं हो सकती है।
सोनिया ने एक निजी चैनल इंडिया टुडे से खास बातचीत में कहा कि उन्हें भरोसा है कि कांग्रेस अपने बुरे दौर से उबरते हुए फिर से सत्ता हासिल करेगी। कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी के खराब प्रदर्शन के सवाल पर कहा कि राजनीति में हार-जीत लगी रहती है। सबकी जिंदगी में ऐसा होता है। मुझे उम्मीद है कि हम 44 सीटों से बढ़कर एक बार फिर बहुमत हासिल करेंगे और सत्ता में आएंगे।
सोनिया ने साथ ही कहा कि इंदिरा की बहू होने के कारण ही वह राजनीति में आई। उन्होंने कहा कि मुझे राजनीति पसंद नहीं थी यहां तक कि मैं राजीव गांधी के भी राजनीति में आने की पक्षधर नहीं थी। लेकिन हालात, इंदिरा की बहू होने और देश पहले होने के कारण मैं राजनीति में आई।
गौरतलब है कि पूरा गांधी परिवार सोमवार(21 नवंबर) को पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की जन्मशती समारोह में भाग लेने इलाहाबाद में है।