स्वच्छता, शिक्षा या किसी भी कार्य क्षेत्र में कुछ अलग और बेहतर करने वालों के नाम मंगलवार की यह शाम रही। रंगारंग और संगीत के बीच समारोह में उन्हें सम्मानित किया गया। गीत, गजल और संबोधनों से लोगों को अच्छा करने की प्रेरणा दी गई। आयोजन को एक शाम स्वच्छता और शिक्षा के नाम दिया गया। कमान खुद डीएम महेन्द्र बहादुर सिंह ने संभाली।
जिलाधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि कार्यक्रम का मकसद अच्छा करने वालों का हौसला बढ़ाना और उन्हें सम्मानित करना है। उन्होंने बताया कि ऐसे कार्यक्रम की प्रेरणा उन्हें बुन्देलखण्ड कनेक्ट से मिली। ज्ञात हो कि पिछले दिनों स्वतन्त्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बुन्देलखण्ड कनेक्ट ने ‘एक शाम शहीदों के नाम’ में शहीदों व पूर्व सैनिकों को याद किया गया था व उनके परिजनों को सम्मानित भी किया गया था और माई क्लीन बांदा अभियान के तहत बुन्देलखण्ड कनेक्ट द्वारा निःशुल्क इको फ्रैन्डली बैग का वितरण भी किया गया था।
कार्यक्रम में बाँदा के महोखर गांव स्थित राजकीय स्पर्श विद्यालय के नेत्रहीन छात्रों द्वारा गाने की सुन्दर प्रस्तुतियां दी गयी। रघुवर की एक नजर गाने को पूरी शिद्दत के साथ गा रहे खूब चन्द्र यादव की आवाज में प्रसिद्ध संगीतकार व गायक रवीन्द्र जैन की झलक दिखाई दी। तो वहीं बेटी बचाओ पर बेहतरीन गीत गाकर सूर्य प्रकाश ने भी दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं।
बहुत छोटी सी उम्र में ही बाँदा की लता मंगेशकर का तमगा पा चुकी बाल गायिका अंजलि वर्मा ने जब ऐ मेरे वतन के लोगों गाया तो उपस्थित दर्शकों की आंखें छलछला उठीं। छोटी सी उम्र में कला का यह अद्भुत संगम लोगों को आश्चर्यचकित कर रहा था। इसमें श्रेया आकर्ष इंस्टीटयूट के छात्रों ने ग्रुप डांस भी प्रस्तुत किया।