Use your ← → (arrow) keys to browse
रोड सेफ्टी एक्सपर्ट रोहित बलूजा ने कहा,’बिहार में सड़क दुर्घटानाओं में मौतों की कमी को सराहना मिलनी चाहिए। हालांकि, दुर्घटाओं की सायंटिफ़िक जांच नहीं की गई है। यह डेटा अविश्वसनीय है। दुर्घटनाओं का सही कारण जानने के लिए हमें प्रॉपर जांच करनी होगी।’
सड़क सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा होने के कारण मोटर वीइकल लॉ में सुधार के लिए पहली बार शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाने पर 10 हजाए रुपए और दूसरी बार पकड़े जाने पर 15 हजार रुपए फाइन वसूलने का नियम प्रस्तावित किया गया है।
Use your ← → (arrow) keys to browse