दिल्ली विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले एक सेमिनार में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत देश भर के विश्वविद्यालयों के करीब 100 टीचर्स को छात्रों में राष्ट्रीय मूल्य डालने के लिए कुछ सबक सिखायेंगे। संघ दिल्ली में ‘ज्ञान संगम’ नाम से 25-26 मार्च को 2 दिवसीय सेमिनार का आयोजन कर रहा है। इसमें राजनीति विज्ञान, अंतरराष्ट्रीय संबंध, इतिहास, पुरातत्व विज्ञान, विज्ञान, समाजशास्त्र, संचार, थिअटर, साहित्य और अर्थशास्त्र पर चर्चा होगी।
भाषा की खबर के आनुसार, सेमिनार में शिक्षण प्रणाली को औपनिवेशिक मूल्यों से कैसे मुक्त करें और उनमें राष्ट्रीय मूल्य कैसे स्थापित करें, सहित अन्य विषयों पर चर्चा होगी। भागवत के अलावा आरएसएस के संयुक्त महासचिव कृष्ण गोपाल और कई अन्य लोग भी शामिल होंगे। कार्यक्रम के कॉन्सेप्ट नोट में बताया गया है कि विदेशी तत्वों ने भारत की हजारों बरसों पुरानी शिक्षा प्रणाली और इसके केंद्रों को नष्ट कर दिया। पुस्तकालयों को जला दिया गया और भारतीय ज्ञान परंपरा का अपमान हुआ।
अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर