अखिलेश की नहीं चली, मुख्तार की पार्टी का सपा में विलय

0
अखिलेश
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

लखनऊ :समाजवादी पार्टी में एक बार फिर अखिलेश की नहीं चली। लोग कयास लगाते ही रह गए और कौमी एकता दल (कौएद) का समाजवादी पार्टी में विलय भी हो गया। गुरुवार को पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव द्वारा अचानक विलय की बात मान लिए जाने से साबित हो गया कि भले ही विवाद से बचने के लिए कोई घोषणा न की गई हो, लेकिन कौएद अब सपा का हिस्सा है।

इसे भी पढ़िए :  ट्रेन में फौजियों ने बरपाया कहर, यात्रियों से मारपीट, महिलाओं से अभद्रता

अब यह सपा के पुरानी परिपाटी की ओर लौटने का संकेत है या फिर उप्र के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ‘अधिकार छोड़ने’ का नतीजा। कौएद के सपा में विलय की प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव की स्वीकारोक्ति से साफ है कि पार्टी को दागियों से अब पहले जैसा गुरेज नहीं रहा। शिवपाल के मुताबिक कौएद का सपा में विलय तो पहले ही हो चुका था। पूर्व सांसद अफजाल व बाहुबली विधायक मुख्तार की पार्टी कौमी एकता दल की समाजवादी पार्टी में विलय की कहानी में कई पेंच हैं।
अगले पेज पर पढ़िए- पूरी कहानी

इसे भी पढ़िए :  सीएम खट्टर ने मानी गलती, कहा- चूक हुई
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse