शीना बोरा हत्याकांड: CBI ने दूसरा पूरक आरोप-पत्र दाखिल किया

0
फाइल फोटो।
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली। वर्ष 2012 के शीना बोरा हत्याकांड में सीबीआई ने शुक्रवार(21 अक्टूबर) को एक विशेष अदालत में दूसरा पूरक आरोप-पत्र दाखिल किया। आरोप-पत्र में सीबीआई ने कहा कि शीना की मां और इस हत्याकांड की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी शव के निपटारे की जगह चुनने को लेकर अपने पति पीटर मुखर्जी को फोन पर सारी जानकारी दे रही थी।

इसे भी पढ़िए :  किसान आंदोलन : शिवराज ने चार घंटे में तीन बार बदली मुआवजे की राशि, पहले थी पांच लाख अब है एक करोड़

अभियोजना पक्ष द्वारा शनिवार(22 अक्टूबर) को मामले की सभी आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने के बारे में अपनी दलीलें शुरू किये जाने की संभावना है। आरोपियों में पीटर, इंद्राणी और उसका पूर्व पति संजीव खन्ना शामिल है।

करीब 200 पन्नों का पूरक आरोप-पत्र विशेष सीबीआई न्यायाधीश एच एस महाजन की अदालत में दाखिल किया गया। पिछले शनिवार को एजेंसी ने बंबई हाई कोर्ट को बताया था कि वह इस हफ्ते इस मामले में आरोप-पत्र दाखिल करेगी।

इसे भी पढ़िए :  राष्ट्रपति बनने के बाद आज पहली बार उत्तर प्रदेश जाएंगे कोविंद

आरोप-पत्र के मुताबिक, इंद्राणी के पूर्व पति से हुई उसकी बेटी शीना और पीटर की पहली पत्नी से हुए बेटे राहुल के बीच ‘‘अंतरंग संबंधों’’ को लेकर इंद्राणी और पीटर नाराज थे। पीटर इस मुद्दे पर अक्सर राहुल से झगड़ता था, क्योंकि उसे शीना और अपने बेटे का रिश्ता नामंजूर था।

इसे भी पढ़िए :  पहले करते हैं अफीम का नशा, फिर मदमस्त होकर फरमाते हैं इश्क

आरोप-पत्र के मुताबिक, पीटर अपनी बेटी विधि को भी राहुल और शीना से कोई संपर्क रखने से मना करता था।

आगे पढ़ें, हत्या में कौन-कौन शामिल?

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse