IIT मुंबई में हनुमान की पेंटिंग पर गदा की जगह पेन दिखाने पर शिवसेना का बवाल, हटानी पड़ी तस्वीर

0
IIT

इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नॉलॉजी(IIT) मुंबई के सालाना सांस्‍कृतिक कार्यक्रम मूड इंडिगो के दौरान शिवसेना नेता ने भगवान हनुमान की तरह दुखने वाली एक पेंटिंग को देखकर विरोध करना शुरू कर दिया। शिवसेना ने इस पेंटिंग पर आपत्ति जताते हुए कार्यक्रम के आयोजकों से माफी मांगने को कहा। जिसके बाद प्रशासन ने पेंटिंग को हटा लिया।

इसे भी पढ़िए :  बुलेट ट्रेन से रोजगार का सपना झूठा: शिवसेना

दरअसल, कैंपस में स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर में छात्रों की बनाई तमाम पेंटिंग थी। इनमें एक पेंटिंग थी जिसमें भगवान हनुमान की थी। इस पेंटिंग में उनके एक हाथ में पहाड़ है जबकि दूसरे हाथ में गदा की जगह पेन है। शिवसेना नेता को यह बात बुरी लगी। जिस कारण वह उस पेंटिंग को लेकर विरोध करने लगे। जिसके बाद विवाद काफी बढ़ गया और शिवसेना के कई अन्य नेता व कार्यकर्ता कैंपस में पहुंचकर हंगामा करने लगे।

इसे भी पढ़िए :  स्पेशल ऑफर ! घर में शौचालय बनवाओ 'कबाली' फिल्म का फ्री टिकट पाओ

शिवसेना के नेता दत्‍ता दलवी ने बताया कि वह चित्र गलत संदेश दे रही थी। उससे कई लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई। हनुमान जैसे हिंदू देवता को दिखाने का यह सही तरीका नहीं है। छात्रों को देवताओं को इस तरह प्रस्‍तुत नहीं करना चाहिए। शिवसेना नेताओं ने बताया कि उन्‍हें इस पेंटिंग के बारे में रविवारकी शाम को पता चला। जिसके बाद स्‍थानीय विधायक सुनील रावत के निर्देश पर शिवसेना कार्यकर्ता आईआईटी गए।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी के लिए शर्मनाक स्थिति, असम बाढ़ की नई रिपोर्ट में लगा दी पुरानी तस्वीर