देशभर में ट्रिपल तलाक को लेकर बहस जारी है। इसी बीच एक मुस्लिम महिला के साथ हुई ज्यादती का एक नया मामला सामने आया है। मामला यूपी के मुजफ्फरनगर का है। महिला का आरोप है कि पति ने उसे विदेश से फोन कर ट्रिपल तलाक के जरिए तलाक दे दिया है। महिला के मुताबिक बच्ची को जन्म देने के चलते पति ने उसे तलाक दिया है। महिला ने बताया कि वह (पति) हमेशा से लड़का चाहते थे लेकिन बच्ची पैदा होने के बाद से मुझसे मारपीट करते थे। ट्रिपल तलाक की शिकार हुई महिला का कहना है कि इस रिवाज को खत्म किया जाना चाहिए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी के सहारनपुर जिले के रहने वाले शाहनवाज ने कुछ दिन पहले अपनी पत्नी को फोन किया और तीन बार तलाक शब्द बोलकर उससे सारे रिश्ते खत्म कर लिए। पीड़िता ने बताया कि पति ने फोन किया और मैंने उन्हें सलाम किया, जिसके बाद उन्होंने मुझे गाली देना शुरू किया और अचानक उन्होंने तीन बार तलाक कहा। महिला के मुताबिक उसके पति ने आगे कहा कि तुझे आजाद कर दिया। मुजफ्फरनगर की रहने वाली पीड़िता की शादी 2 साल पहले शाहनवाज से हुई थी और उन्हें एक बेटी भी है। महिला ने बताया कि बच्चे के जन्म से पहले पति और ससुराल वालों का व्यवहार उसके साथ ठीक था।