बेंगलुरु का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक 13 साल के बच्चे ने अपने ही माता-पिता की अश्लील वीडियो बनाकर अपने एक फीमेल FB फ्रेंड(तेजल) को भेजी। यह घटना हेरोहल्ली-आंध्राहल्ली इलाके की है। यह वीडियो मिलते ही फेसबुक फ्रेंड ने लड़के को ब्लैकमेल करना शुरु कर दिया और इतना ही नहीं लड़के से पैसों की मांग भी करने लगी।
पीड़ित ने पुलिस को अपने बयान में बताया कि उसके बेटे ने जून 2016 में फेसबुक अकाउंट खोला था। उसे तेजल पटेल नाम से एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई, जिसे उसने एक्सेप्ट कर लिया था। अप्रैल 2017 में तेजल ने उसे अभद्र चीजें भेजना शुरु किया, जैसे कि पोर्नोग्राफी वीडियो।
गौरतलब है कि आरोपी लड़की और 13 वर्षीय लड़के के बीच काफी दिनों से फेसबुक पर बातें हो रही थी। लड़के अपने ने बयान में बताया कि वह लड़की मुझे अपनी अश्लील फोटो भी भेजा करती थी। और मेरे से नोनवेज चेटिंग भी करती थी। लड़के ने आगे बताया कि अपनी FB फ्रेंड के फोर्स करने पर उसने अपने माता-पिता मां-बाप का शारीरिक संबंध बनाते हुए एक वीडियो बनाकर उसे भेज दी। वीडियो मिलने के बाद तेजल ने लड़के को धमकी देना और ब्लैकमेल करना शुरु कर दिया। इसके बाद धमकी देते हुए बोली कि एक करोड़ रुपये दे नहीं तो तेरे मां-बाप की वीडियो FB पर सारे फ्रेंड के पास अपलोड कर दूंगी।
ये सब सुनकर लड़का ड़र गया और उसने सारी बात अपने पिता को बता दी। इसके बाद इस मामले की शिकायत क्राइम ब्रांच में कराई गई। क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, ‘अभी यह नहीं कहा जा सकता कि वह कोई औरत है या कोई आदमी है। हालांकि हम पूरी कोशीश कर रहे हैं कि इसका जल्द से जल्द पता लगाया जा सके। लड़के ने अपने पिता को यह भी बताया कि तेजल इसी तरह बहुत सारे बच्चों को परेशान कर रही है। पुलिस ने तेजल का अकाउंट देखा तो पता चला कि उसने अपना अंकाउंट डीऐक्टिवेट कर दिया है।