धरी रह गयी सुप्रीम कोर्ट और सरकार की दलील, मोबाइल तलाक को महापंचायत ने बताया वैध

0
तीन तलाक
प्रतिकात्मक इमेज
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

मोबाइल पर दिये गए तलाक पर पलवल जिले के हथीन कस्बे की मेव मुस्लिम महापंचायत ने अपनी वैधानिकता की मुहर लगा दी है। पंचायत ने वर पक्ष को तलाक देने और निकाह में हुए खर्च के बदले 25 लाख रूपए की रकम लड़की पक्ष को देने के लिए कहा। मौके पर ही पति पक्ष की तरफ से पांच लाख रूपए कैश और 8 तोला सोना पंचों को दे दिया गया।

इसे भी पढ़िए :  मासूम बच्ची के कोर्ट में बनाए गए स्केच ने रेप आरोपी को दिलाई सजा

पंचों के सामने आज यानि कि गुरुवार को तलाकनामा लिखा जाएगा। दंपति के दोनों बच्चे पति पक्ष के पास रहेंगे। और तलाकनामा पेश होने के बाद लड़की पति का घर छोड़ देगी। बुधवार को उटावड गांव में हुई महापंचायत में सैंकड़ों लोगों की मौजूदगी पर दोनों पक्षों ने सहमति भी दी। पंचों ने फैसला दिया कि अगर पति पक्ष के पास 25 लाख रूपए कैश नहीं है तो पंचों के नाम कृषि भूमि का एग्रीमेंट बतौर सेक्युर्टी कराया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  शातिर ठग पर कसा शिकंजा: दो हजार करोड़ की ठगी कर गर्लफ्रेंड को गिफ्ट की थी विराट कोहली की ऑडी

अगली स्लाइड में पढ़ें खबर का अबकी अंश

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse