खुलासा: नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने जारी की मायावती से बातचीत का टेप, पूरी बातचीत सुनकर चौंक जाएंगे आप

0
नसीमुद्दीन
फोटो- साभार
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

बसपा से निष्कासित किए गए पार्टी सुप्रीमो मायावती के पुराने सिपहसलार नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने मायावती के साथ बातचीत का एक टेप जारी किया है। इस क्लिप में तथाकथित रूप से मायावती कह रही हैं, “आपने जितने लोगों को टिकट दिलवाया है उनका हिसाब अभी तक नहीं हुआ है।” सिद्दीकी ने आरोप लगाया कि मायावती पैसों की भूखी हैं। सिद्दीकी ने ऑडियो क्लिपिंग दिखाते हुए कहा कि मायावती अक्सर पैसों की मांग करती रहती हैं। 10 मई को जारी किए गए इस ऑडियो टेप में बातचीत कुछ इस प्रकार है-

इसे भी पढ़िए :  महिला का आरोप- बीजेपी के इस बड़े नेता ने गुड़गांव के रिजॉर्ट में नशीली दवा खिलाकर किया रेप

टेलीफोन ड्यूटी : बहिन जी बात करेंगी

नसीमुद्दीन : हां दे दीजिए

मायावती : हैलो

नसीमुद्दीन : जी बहिन जी आदेश

मायावती : हां भाई नोट करो तुम

इसे भी पढ़िए :  पूर्व सांसद के जेल से बाहर आने पर मिली पुलिस वालों को खुलेआम बख्शीश

ये जो चारो मंडल हैं ..ये मेरठ मंडल, सहारनपुर मंडल, ये मुरादाबाद, और बरेली मंडल

नसीमुद्दीन : जी बहिन जी

मायावती : तो जिनको आपने मेंबरशिप की किताबें दिलवाई हैं तो उनको बोलो अपना हिसाब इधर दफ्तर में जमा करें और नौ तारीख को उनको बुलाना

इसे भी पढ़िए :  चुनावी सर्वे पर भड़कीं मायावती, कहा 'बनकर रहेगी बसपा की सरकार, मीडिया पूंजीपतियों का औजार'

नसीमुद्दीन : ठीक है बहिन जी

बाकी बातचीत अगले पेज पर 

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse