फिक्स है समाजवादी में चल रही रार? US सलाहकार का मेल लीक

0
समाजवादी

समाजवादी पार्टी में मचे घमासान के बीच एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। अखिलेश के अमेरिकी सलाहकार प्रफेसर स्टीव जार्डिंग का एक कथित ईमेल सामने आया है जिसके बाद से यह सवाल उठ खड़ा हुआ है कि क्या समाजवादी पार्टी में चल रहा झगड़ा फिक्स है? कहा जा रहा है कि सपा में ये झगड़ा केवल अखिलेश यादव के इमेज को चमकाने का शिगूफा है।

शुक्रवार को मुलायम द्वारा अखिलेश को पार्टी से बाहर किए जाने के कुछ ही देर बाद यह कथित मेल सामने आया।  देखते ही देखते यह ईमेल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस ईमेल में लिखा है कि यूपी में अखिलेश यादव को विकास का आइकॉन बनाने के लिए पार्टी में अदरूनी लड़ाई दिखावे के लिए जरूरी है। इससे अखिलेश की छवि बेहतर उभर कर आएगी और मजबूत सीएम के तौर पर जाने जाएंगे। हालांकि इसकी प्रामाणिकता की अभी तक पुष्टि नहीं हो सकी है।

इसे भी पढ़िए :  भारत-पाक सीमा पर शांति, कश्मीर घाटी में लौटी रौनक

टाइम्स ऑफ इंडिया ने स्टीव एंड पार्टनर्स कंपनी के डिप्टी डायरेक्टर अद्वैत विक्रम सिंह से बात की, सिंह ने ऐसा कोई ईमेल भेजे जाने की बात से साफ इनकार किया। उन्होंने कहा, ‘यह ईमेल फर्जी है जो पहले से झगड़े में उलझी पार्टी को और मुसीबत में डालने के लिए रिलीज किया गया है। पहली बात यह कि स्टीव ने सीएम अखिलेश के लिए इसी साल अगस्त से काम करना शुरू किया है, जबकि यह ईमेल 24 जुलाई को लिखा गया लगता है। साथ ही, मैं और स्टीव एसपी में किसी से संपर्क में नहीं हैं। हम सोशल मीडिया में इस जानकारी को रिलीज करने वाले वाले शख्स को कानूनी नोटिस देंगे और इस तस्वीर का स्रोत बताने को कहेंगे।’

इसे भी पढ़िए :  समाजवादी पार्टी चुनाव चिन्ह मामला, चुनाव आयोग ने फैसला सुरक्षित रखा