माकपा कार्यकर्ता हत्या: RSS के दो कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया

0
केरल
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। केरल के कन्नूर जिले में 10 अक्तूबर को माकपा की एक स्थानीय समिति के सदस्य की हत्या के संबंध में गुरुवार(13 अक्टूबर) को आरएसएस के दो कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया।

इसे भी पढ़िए :  बर्ड फ्लू का कहर जारी नहीं रुक रहा पक्षियों की मौत के सिलसिला

एक दुकान में काम करने वाले मोहनन (40) की छह सदस्यीय एक गिरोह ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। वह माकपा की पदुविलाई स्थानीय समिति के सदस्य था।

इसे भी पढ़िए :  यूपी में सीएम के लिए बीजेपी का मंथन जारी, आखिरी फैसला लेेंगे अमित शाह, चौंकाने वाला होगा नाम!

पुलिस ने कहा कि रूपेश (23) और राहुल (22) को कन्नूर के आरएसएस कार्यालय से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इस घटना के संबंध में सात लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किये हैं।

इसे भी पढ़िए :  अंदर की खबर: नीतीश कुमार जल्द ही थामने वाले हैं एनडीए का हाथ, शुरू की तैयारी!