जम्मू-कश्मीर: सरकार का आदेश, स्कूल को जलने से बचाएंगे टीचर्स

0
स्कूल
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

जिसे शिक्षा का मंदिर कहा जाता है आज उसे ही जलाया जा रहा है। कश्मीर में 8 जुलाई को हिजबुल मुजाहिद्दीन कमांडर बुरहान वानी की मौत के बाद घाटी में शुरू हुई हिंसा में अब तक 29 स्कूलों को आग के हवाले किया जा चुका है। जिसके चलते सरकार ने यह फैसला लिया है कि अब टीचर्स ही अपने स्कूल की सुरक्षा करेंगे। आदेश के मुताबिक, स्कूल टीचर्स को रात में भी अपने स्कूल की सुरक्षा करनी होगी। यह निर्देश घाटी के सभी स्कूलों में जारी कर दिए गए हैं और शिक्षकों का कहना है कि इस निर्देश के अनुसार स्कूल की सुरक्षा की जिम्मेदारी उनके कंधों पर डाल दी गई है।

इसे भी पढ़िए :  फिर गरजा आंतक का आका हाफिज सईद, कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक की दी धमकी

इस तरह का निर्देश जारी करने वाले श्रीनगर के चीफ एजुकेशन ऑफिसर (CEO) आरिफ इकबाल मलिक ने बताया कि कश्मीर के डिविजनल कमिश्नर बशीर खान के नेतृत्व में हुई एक हाई-लेवल मीटिंग के बाद यह फैसला लिया गया है। हालांकि बशीर खान ने इसपर कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया।आरिफ इकबाल मलिक ने एक नवंबर को यहां के 1,015 स्कूलों को यह निर्देश जारी किए थे। इसके मुताबिक, चौकीदार हर समय उपलब्ध हो, यदि चौकीदार नहीं है तो सिक्योरिटी की जिम्मेदारी स्कूल के किसी स्टाफ मेंबर को सौंपी जाए।

इसे भी पढ़िए :  अब अफगानिस्तान में भी आतंकी हमले करवा रहा है हाफिज सईद
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse