आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की धमकी, कहा- 50 करोड़ दो नहीं तो CM ममता बनर्जी और हावड़ा स्टेशन को उड़ा दूंगा  

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। पूर्वी रेलवे के कोलकाता स्थित हेडक्वार्टर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बम से उड़ा देने की एक धमकी भरा पत्र पहुंचने से हडक़ंप मच गया। धमकी देने वाले ने खुद को पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा बताया है।

इसे भी पढ़िए :  एक किलोमीटर तक दौड़ाया और कुल्हाड़ी से काट डाला

इस खत में कथित तौर पर रेलवे से 50 करोड़ रुपए देने की मांग की गई। साथ ही धमकी दी गई कि अगर इस मांग को पूरा नहीं किया गया तो सीएम ममता बनर्जी समेत पूर्व रेलवे के तहत आने वाले प्रमुख स्टेशनों को उड़ा दिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक हाथ से लिखा ये खत स्पीड पोस्ट से आया।

इसे भी पढ़िए :  ‘दंगल’ की कामयाबी से खुश है अखिलेश यादव, ‘सुल्तान’ ने भी रखी थी लाज

खबरों के मुताबिक, खत में लिखा गया है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, हावड़ा और सियालदाह जैसे मुख्य रेलवे स्टेशनों को उड़ा दिया जाएगा। ये खत पूर्व रेलवे के जनरल मैनेजर के ऑफिस में आया है।

इसे भी पढ़िए :  मंच पर बेहोश हुए पूर्व सांसद जयंत चौधरी

राज्य व रेल प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएम ममता बनर्जी, हावड़ा, सियालदह समेत अन्य स्टेशनों में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता कर दिया है। उधर, कोलकाता पुलिस की एसटीएफ ने पत्र की जांच शुरू कर दी है।