बीजेपी ने पंजाब और गोवा विधानसभा चुनावों के लिए जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

0
विधानसभा
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

पांच राज्यों में होने वाले चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देने में सभी राजनीतिक पार्टियां लगी हुई हैं। बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने पंजाब और गोवा के विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने के लिए बुधवार रात बैठक की। गुरुवार को पहली लिस्ट जारी की गई। बीजेपी नेता जे. पी. नड्डा ने गोवा और पंजाब के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। पंजाब के लिए पहली लिस्ट में 17 और गोवा के लिए 29 नामों का ऐलान किया गया।

इसे भी पढ़िए :  गोवा में सरकार बनाने पर गरमाया सस्पेंस, कांग्रेस की याचिका पर आज SC में होगी सुनवाई

बीजेपी ने इसी के साथ पंजाब की अमृतसर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवार की घोषणा भी कर दी है। राजेंद्र मोहन चीना इस सीट से पार्टी के उम्मीदवार होंगे। कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे से ये सीट खाली हुई थी।

पंजाब के लिए पहली लिस्ट में बीजेपी ने 17 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। बीजेपी राज्य में 23 सीटों पर चुनाव लड़ेगी बाकी की सीटों पर सहयोगी अकाली दल अपने उम्मीदवार उतारेगी। गोवा और पंजाब दोनों राज्यों में चार फरवरी को एक ही चरण में चुनाव होने हैं।

इसे भी पढ़िए :  सेब पर मिले 'इंडियन डॉग्स गो बैक' जैसे देश विरोधी नारे, अलर्ट जारी

सूत्रों के अनुसार, पंजाब के लिए घोषित 17 नामों में से 6 वर्तमान विधायक हैं। दो उम्मीदवार 75 साल से ऊपर हैं। पार्टी उन्हें टिकट देने के मूड में नहीं है। राजेंद्र कालिया और अनिल जोशी पार्टी के सीनियर एमएलए हैं उनकी टिकट को लेकर भी फैसला पेंडिंग है। पार्टी इन नामों को लेकर दुविधा में हैं।

इसे भी पढ़िए :  कोबरापोस्ट की खबर का असर, 'मेडिकल रैकेट'  मामले में जांच के आदेश

वहीं पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल ने गुरुवार को लांबी विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया।

अगले पेज पर गोवा के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse