कभी भी गिर सकती है बिहार सरकार, महागठबंधन में मचा घमासान!

0
महागठबंधन
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

उत्तर प्रदेश में बीजेपी की अप्रत्याशित जीत से बिहार के महागठबंधन में घमासान मच गया है। आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने खुलकर नीतीश कुमार को निशाने पर लिया है। उत्तर प्रदेश में सेकुलर पार्टियों की हार का ठीकरा रघुवंश प्रसाद नीतीश कुमार पर फोड़ना चाहते हैं। उनका कहना है कि यू्पी में सेकुलर वोटों का बिखराव नीतीश कुमार की वजह से हुआ है। उन्होंने यहां तक कहा कि इसका असर बिहार की राजनीति पर भी पड़ेगा।

इसे भी पढ़िए :  यूपी पुलिस की बड़ी सफलता! 24 घंटे में ढूंढ निकाला कठेरिया का कुत्ता

रघुवंश प्रसाद सिंह के बयान पर JDU ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है और उन्हें पार्टी से निकलने की मांग आरजेडी सुप्रीमो से की है, लेकिन आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव इस पर मौन हैं। इस पर उपमुख्यमंत्री और लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजस्वी यादव ने कहा कि आरजेडी रघुवंश प्रसाद सिंह के बयान का समर्थन नहीं करती है। तेजस्वी ने रघुवंश प्रसाद पर सीधा प्रहार करते हुए कहा कि वो पार्टी के उपाध्यक्ष हैं और पार्टी की गरिमा रखते हुए उन्हें ऐसा ओछा बयान नहीं देना चाहिए। ऐसे बयानों से बीजेपी को फायदा होगा और महागठबंधन कमजोर होगा।

इसे भी पढ़िए :  ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी से पहले पूरे पंजाब में हाई अलर्ट, आंतकी हमले का मंडरा रहा खतरा

तेजस्वी यादव ने कहा कि आरजेडी के विधायकों को महागठबंधन के खिलाफ बयान देने से पहरेज करना चाहिए क्योंकि महागठबंधन जनता के जनादेश से बना है। वो अपनी व्यक्तिगत राय दे सकते हैं, लेकिन इसे पार्टी के नजरिये से नहीं देखना चाहिए। तेजस्वी ने चेतावनी दी है कि अगर इस तरह का बयान आगे दिया गया, तो पार्टी कार्रवाई करने से भी परहेज नहीं करेगी। अगली बार कोई ऐसा बयान आता है, तो राष्ट्रीय अध्यक्ष से सख्त कार्रवाई की अपील की जाएगी।

इसे भी पढ़िए :  वीडियो में सुनिये बक्सर डीएम मुकेश की जुबानी, सुसाइड के पीछे की कहानी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse