बर्बरता : पुलिस ने तोड़े 80 साल के महिला के हाथ

0
पुलिस

भोपाल : यहां एक महिला 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ पुलिस द्वारा मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। वहीं, महिला ने कहा, ‘मैं यह जानना चाहती हूं कि उन्होंने मुझे क्यों मारा।’ इस दौरान उनके पति गोपाल (83) भी साथ बैठे हुए थे, इस मारपीट में उनके पांव में चोट लगी थी। 4 पुलिसकर्मियों ने कमलाबाई की पिटाई की थी, जिसकी तस्वीर वायरल हुई है। कमलाबाई ने कहा, ‘उन्होंने मुझे पथराव करने वालों को घर में छुपाने का आरोप लगाया और मुझे और मेरे पति की पिटाई की।’ महिला के मुताबिक, घऱ में जबरन घुस आई पुलिस कह रही थी, ‘बु्ड्ढी पथराव करवा रही है, आग लगवा रही है।’

इसे भी पढ़िए :  भाइयों ने की बहन की बेरहमी से हत्या-जानिए क्यों

उन्होंने बताया कि उनके बेटों और पोतों की भी पिटाई की गई और घर में आंसू गैस के गोले छोड़े गए। इस बुजुर्ग जोड़े ने कहा, ‘मेरे परिवार के किसी सदस्य ने पथराव नहीं किया।’ कमलाबाई के परिवार से में 7 लोग हैं। उनके पोते को पुलिस गिरफ्तार कर ले गई है।

इसे भी पढ़िए :  केजरीवाल को एक और झटका, आप विधायक शरद चौहान गिरफ्तार

इधर, घटना के बाद कमलाबाई और उनके पति गोपाल मुख्यमंत्री से मिलने दशहरा मैदान गए थे, लेकिन वे मिल नहीं पाए। परिवार के 5 सदस्य भी पुलिस हिरासत में हैं। एसपी (नॉर्थ) अरविंद सक्सेना ने इस संबंध में कहा कि मामले की जांच चल रही है।

इसे भी पढ़िए :  सीमा पर घर बार छोड़ने वाले लोगों के साथ दिवाली मनाएं PM मोदी: NC