नए साल के जश्न के दौरान बेंगलुरु में महिलाओं के साथ छेड़खानी, गृहमंत्री ने आधुनिक पहनावे को दोषी ठहराया

0
3 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse

समाचार चैनल से बातचीत में राज्य के गृहमंत्री जी परमेश्वर ने कहा, ‘‘दुर्भाग्यवश, जो हो रहा है, जैसा कि मैंने कहा था, नए साल जैसे दिन पर ब्रिगेड रोड, कमर्शियल स्ट्रीट, एमजी रोड पर बड़ी संख्या में युवा जमा होते हैं। युवा, जो लगभग पश्चिमी रंग में रंगे हैं, पश्चिम के लोगों की नकल करने की कोशिश करते हैं, न सिर्फ सोच-विचार में बल्कि कपड़े पहनने के तरीके में भी।’’ मंत्री की टिप्पणी पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने कठोर प्रतिक्रिया दी और उनसे इस्तीफे की मांग करते हुए ऐसे बयान पर देश की महिलाओं से माफी मांगने को कहा।

इसे भी पढ़िए :  मुलायम का पीएम पर जुबानी हमला, कहा- घमंड में चूर हो, लेकिन टिक नहीं पाएगी ये तानाशाही

ललिता कुमारमंगलम ने कहा, ‘‘गृहमंत्री की ओर से ऐसा बयान अस्वीकार्य और खेदजनक है. मैं इस मंत्री से सवाल करना चाहती हूं कि क्या भारतीय पुरुष इतने गिरे हुए और कमजोर हैं कि किसी समारोह के दिन महिलाओं को पश्चिमी कपड़ों में देखकर बेकाबू हो जाते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ये भारतीय पुरुष महिलाओं का सम्मान करना कब सीखेंगे। मंत्री को देश की महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए और इस्तीफा दे देना चाहिए।’’

इसे भी पढ़िए :  मेरे फैसले से लोगों को PAIN हैं, लेकिन GAIN ज्यादा हैं, पीएम मोदी
3 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse