नोटबंदी का साइड इफेक्ट: कालाधन हो गया सफेद, बैंकों के पास कैश नहीं, ट्रेड और निवेश गिरा। पढ़िए पूरी रिपोर्ट

0
3 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse

रणदीप सुरजेवाला के मुताबिक़ नोटबंदी की मार देश के हर तबक़े पर पड़ी है। वे सवालिया लहजे में सरकार से पूछते हैं कि जिन लोगों पर असर पड़ा है, उसके लिए सरकार क्या कर रही है।

उन्होंने कहा, “क्या मोदी जी देश भर के किसानों को हुए नुक़सान का भरपाई करेंगे। साढ़े 25 लाख मज़दूरों की नौकरियां गई हैं, क्या उनको बेरोज़गारी भत्ता देंगे। गरीब बीपीएल महिलाओं के खाते में क्या 25- 25 हज़ार डलवाएंगे। छोटे कारोबारियों का नुकसान हुआ, उसकी भरपाई के लिए क्या उन्हें एक साल तक सेल्स टैक्स और इनकम टैक्स में छूट देंगे।”

इसे भी पढ़िए :  पीएम के बड़े भाई कैशलेस सिस्टम के खिलाफ, कहा: दुकानदारों के लिए यह संभव नहीं

इस नोटबंदी के फैसले से होने वाले फ़ायदे का अनुमान अब तक सरकार नहीं बता पाई है। नोटबंदी के फैसले के 50 दिन बाद के अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ना तो ये बता पाए कि सरकार ने कितना काला धन पकड़ा है और ना ही ये भरोसा दे पाए कि ये मुश्किल कब तक बनी रहेगी।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर के हालात पर गृहमंत्री ने फिर की उच्च स्तरीय बैठक

दो महीने बीतने के बाद भी सबसे बड़ी मुश्किल बैंकों में नोट की उपलब्धता को लेकर बनी हुई है। ऑल इंडिया बैंकिंग एम्पलाइज एसोसिएशन के महासचिव सी.एच. वेंकटचलम ने बीबीसी को बताया, “रिज़र्व बैंक वाले बोल रहे हैं, वित्त मंत्री बोल रहे हैं, प्रधानमंत्री बोल रहे हैं लेकिन लोगों को देने के लिए बैंकों के पास पैसा नहीं है।”

इसे भी पढ़िए :  कर्ज में डूबी भारतीय अर्थव्यवस्था, प्रति व्यक्ति 53 हजार से भी ज्यादा का कर्ज

वेंकटचलम के मुताबिक संकट की ये स्थिति देश के ग्रामीण इलाक़ों में भी बनी हुई है और शहरी इलाक़ों में भी। उनके दावे के मुताबिक़ अभी भी देश के आधे एटीएम में पैसा उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।

3 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse