नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में गुरुवार(20 अक्टूबर) को एक बस के सड़क से फिसलकर गहरे खड्ड में गिर जाने से उसमें सवार लोगों में से कम से कम 19 की मौत हो गई तथा 26 अन्य घायल हो गए।
रियासी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ताहिर सज्जाद भट्ट ने बताया कि बस में 45 लोग सवार थे और यह रियासी से बकले जा रही थी। बस के गहरे खड्ड में गिरने से 19 लोगों की मौत हो गई और 26 अन्य घायल हो गए।
उन्होंने कहा कि ‘‘गंभीर रूप से घायल लोगों को हवाई मार्ग से राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, जम्मू पहुंचाया गया।’’ उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गयी है।
जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने दुर्घटना में लोगों की मौत पर दु:ख व्यक्त किया। उन्होंने घायल लोगों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के संबंध में निर्देश दिए हैं। उन्होंने संभागीय एवं जिला प्रशासन से राहत अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया।
रियायी के उपायुक्त ने मृतकों के परिजनों के लिए 10-10 हजार रूपए की तत्काल राहत राशि जारी की है। घायलों के लिए पांच-पांच हजार रूपए जारी किए गए हैं।